बिलासपुर (राष्ट्रीय जनधारा) | चलती कार में स्टंट करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। ऐसे लोगों की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। रविवार को एक कार्रवाई के बाद सोमवार को भी यातायात पुलिस ने राजकिशोर नगर में रहने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात हजार रुपए का चालान किया है।
यातायात डीएसपी संजय साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने चलती कार में स्टंट करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रविवार को इसी तरह के एक मामले में कार्रवाई की गई। इधर, सोमवार को भी यह सूचना मिली कि सरकंडा सीपत रोड में दो युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं। इसका वीडियो भी पुलिस को मिला है। वीडियो के जरिए मिले कार के पंजीयन नंबर के आधार पर कार मालिक को नोटिस दिया गया। साथ ही कार मालिक कमलेश्वर सिंह निवासी गार्डन सिटी मोपका को यातायात थाने बुलाया गया। यातायात थाने में पूछताछ के बाद कार मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सात हजार स्र्पये का चालान काटा गया।
कर्कश हार्न और मोडिफाइड साइलेंसर पर भी होगी कार्रवाई
डीएसपी संजय साहू ने बताया कि जिले में कर्कश हार्न वाले वाहनों और मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मोटर पार्ट्स विक्रेताओं और मैकेनिक को भी ऐसे पार्टस बेचने और लगाने से मना किया गया है। नहीं मानने वाले ऐसे व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।