रायपुर, (राष्ट्रीय जनधारा) | सत्ता व संगठन को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर पिछले दिनों चली ढाई घंटे की मंत्रणा के बाद सत्ताधारी दल के नेता व सूबे के मुखिया बघेल ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वह जनता के बीच जाएंगे और अपनी योजनाओं से लाभार्थियों को अवगत कराएंगे। इसके लिए सरकार ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 21 मई को दुर्ग के सांकरा पाटन क्षेत्र में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया है।