एनटीपीसी कोरबा द्वारा केंद्र सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत 16 से 31 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 16 मई को स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए बी. रामचंद्र राव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने स्वच्छता हेतु शपथ भी लिया।
इसी क्रम में, रविवार 21 मई को एनटीपीसी कोरबा द्वारा कोरबा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान श्रमशक्ति का उपयोग करते हुए रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर जमकर साफ- सफाई की गई।
कोरबा रेलवे स्टेशन पर चलाएं गये इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व बी. रामचन्द्र राव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने किया । इस अवसर पर मधु एस. महाप्रबंधक (ओ एंड एम), ललित रंजन मोहंती, महाप्रबंधक ऑपरेशंस, अंबर कुमार, महाप्रबंधक ऐश डाइक मैनेजमेंट, प्रभात राम, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण, यूनियन और एसोसिएशन के सदस्य, डीसी (सीआईएसएफ) एवं एनटीपीसी कोरबा की सीआईएसएफ टीम के सदस्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी कोरबा में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
‘स्वच्छ भारत अभियान’, भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन है जो भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग कर रहा है। यह अभियान महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन के दृष्टिकोण का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था। स्वच्छता अभियान के तहत यह स्वच्छता पखवाड़ा राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया और इसमें सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को शामिल किया गया।