एनटीपीसी कोरबा ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2023 – स्वच्छता ही सेवा’ के तहत सिल्वर जुबली पार्क में किया स्वच्छता अभियान का आयोजन

Must Read

कोरबा, (राष्ट्रीय जनधारा)। एनटीपीसी कोरबा द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ करते हुए 01 अक्टूबर को बी. रामचंद्र राव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर शपथ ली थी।


इसी क्रम में 10 अक्टूबर को एनटीपीसी कोरबा द्वारा सिल्वर जुबली पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत पार्क के अंदर और बाहर सामूहिक रूप से साफ-सफाई भी की गई। एनटीपीसी कोरबा ने एक जुट होकर लगभग एक घंटे तक श्रमदान किया।

एनटीपीसी कोरबा सिल्वर जुबली पार्क में इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व बी.आर. राव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने किया। इस अवसर पर मधु एस., महाप्रबंधक (ओ एंड एम), मनीष वी साठे, महप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), प्रभात राम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं एनटीपीसी कोरबा के कर्मचारीगण तथा उनके पारिवारिक सदस्यगण उपस्थित रहे। इस मौके पर समीपवर्ती क्षेत्र के पार्षद एवं नन्हें-मुन्हें बच्चे भी शामिल हुए।

आपको बता दें कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी कोरबा में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान देश को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर सहयोग कर रहा है। यह अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी के दृष्टिकोण का सम्मान करने के लिए 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था। स्वच्छता अभियान में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया था।

Latest News

बालको ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ किया एमओयू

बालकों नगर, (कोरबा)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने श्री अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के साथ समझौता (एमओयू) किया है।...

More Articles Like This