दंतैल हाथी के मौत मामले पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत होगी आवश्यक कार्यवाही

Must Read

by. संवाददाता,  राष्ट्रीय जनधारा | कोरबा

कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा वन मंडल के पनगवा कंजर पहाड़ क्षेत्र में 11केवी विद्युत लाइन के संपर्क में आने से लगभग 20 वर्ष के दंतैल हाथी की मृत्यु हो गई। वन विभाग ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि यदि समय पर विद्युत लाइन को ठीक किया जाता तो इस घटना को टाला जा सकता था। इस मामले में कटघोरा डीएफओ ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने की बात कही है।
कोरबा राजस्व जिले के अंतर्गत कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी की मृत्यु का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मौके पर उस दंतैल हाथी की मौत हुई है जो पिछले कुछ दिनों से वहां काफी सक्रिय था। इस क्षेत्र से ही छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी की 11केवी क्षमता वाली विद्युत लाइन गुजरती है। बताया जा रहा है कि कुछ समय से लाइन के झूलने से संभावित खतरा लगातार बना हुआ था और इस बीच ही दंतैल हाथी की मौत भी हो गई।

डीएफओ कुमार निशांत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दंतैल हाथी के सर का संपर्क बिजली तार से होने के कारण ही उसकी जान गई है। इस समस्या को लेकर कुछ समय पहले ही हमने सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों को भली-भांति अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि दंतैल हाथी की मौत का मामला अपने आप में गंभीर हैं। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मामले की जांच के साथ आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Latest News

बालको ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ किया एमओयू

बालकों नगर, (कोरबा)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने श्री अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के साथ समझौता (एमओयू) किया है।...

More Articles Like This