भाकपा जिला परिषद द्वारा एटक कार्यालय कुसमुंडा में सोल्लास मनाया गया अंबेडकर जयंती, विचार गोष्ठी के अलावा पार्टी ने अन्य बड़े मुद्दों पर भी की चर्चा

Must Read

कोरबा, (राष्ट्रीय जनधारा) । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा द्वारा एटक कार्यालय कुसमुंडा में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में उनके जीवन पर आधारित एक विचार गोष्ठी भी रखी गई, जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित विद्वजनों ने अपने विचारों की सारगर्भित प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला सचिव कामरेड एम. एल. रजक ने की। अपने विचारों की प्रस्तुति में पार्टी के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने कहा कि आज के दिन पूरे देश में सभा और विचार गोष्ठियों का आयोजन कर डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। सर्वविदित है कि भारत को मिली आजादी के बाद देश के संविधान निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा है। वे एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ और बहुभाषी वक्ता थे। डॉ. अंबेडकर शोषण और अन्याय से मजदूरों की मुक्ति भी चाहते थे। वे महिलाओं की समता और विकास के सबसे बड़े पक्षधर भी रहे हैं।

श्री वर्मा ने कहा कि देश में शीघ्र ही लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है। देश की दोनों बड़ी पार्टियां, भाजपा और कांग्रेस आम जनता के चहुंमुखी विकास की बात न करते हुए एक दूसरे के खिलाफ कीचड़ उछालते हुए सिर्फ टीका-टिप्पणी ही कर रहे हैं। आम जनता के आवश्यक मुद्दों से उन्हें कोई मतलब नहीं है। शायद इसलिए ही ये सभी मुद्दे इस चुनाव में पूरी तरह गायब हैं।

कोरबा जिले का भी यही हाल है। यहां के नागरिक गण प्रदूषण से बुरी तरह परेशान हैं। नगर निगम के सफाई कर्मी, कचरा उठाने वाले कर्मचारी और ठेकेदारी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी व सामाजिक सुरक्षा भी नहीं मिल पा रहा है। कोरबा में स्थित तालाबों की साफ सफाई करने की जगह ठेकेदारों द्वारा उसपर कब्जा किया जा रहा है। एनटीपीसी के भू-विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा और क्षतिपूर्ति से वंचित किया गया है।

भाकपा के जिला सह सचिव कामरेड रैवत प्रसाद मिश्र ने कहा कि हमें बीबीसी द्वारा वर्ष 1953 में डॉ. अम्बेडकर से की गई भेंटवार्ता का विडियो जरूर देखना चाहिये। डॉ. अम्बेडकर ने इसमें कम्युनिस्ट व्यवस्था की बात की है।

कॉमरेड एम. एल. रजक ने डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि आज देश में कारपोरेट और साम्प्रदायिक गठजोड़ की सरकार है, जिसकी नई उदारवादी नीतियों ने किसान, मजदूर व आमजनता की रोजी-रोटी पर हमला बोल रखा है। वर्तमान भाजपा शासन ने कारपोरेट की शह पर ज्यादा मुनाफे बटोरने के लिए देश के संसाधनों को उन्हें सौंपने का काम किया है। यदि पीएम केयर फंड और चुनावी बाण्ड की न्यायिक जांच हो जाए तो भाजपा की असलियत देश की जनता के सामने आ जाएगी। कॉ. एस.के. त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा सरकार संविधान, धर्मनिरपेक्ष लोकतान्त्रिक गणराज्य को समाप्त करके देश में तानाशाही, फासीवादी निजाम कायम करना चाहती है, जिसे देश की जनता कभी भी सहन नहीं करेगी।

इस बैठक में सिदाम दास, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, एम.के. पांडेय, कुरन राम, नरेश साहू, छत्रसाल सिंह, वेद राम, महेंद्र यादव, एस.के. त्रिपाठी, विनोद कुमार, आमत लाल, सुरेंद्र स्वर्णकार, राजेंद्र जैसवाल, वाई.के. द्विवेदी, जीत सिंह, रमेश प्रसाद, के.पी. डनसेना, जोगी राम, कन्हैया लाल, सैनी जगराम विशेष रूप से उपस्थित थे।

Latest News

बालको ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ किया एमओयू

बालकों नगर, (कोरबा)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने श्री अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के साथ समझौता (एमओयू) किया है।...

More Articles Like This