कोरबा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी आमसभा आज, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में करेंगे बड़े पैमाने पर मतदान करने की अपील

Must Read

 प्रियांशु मल्होत्रा | राष्ट्रीय जनधारा, कोरबा   21 अप्रैल 2024  1:25 AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को कोरबा प्रवास पर आ रहे हैं। वे टीपी नगर स्थित सीएसईबी कोरबा पूर्व के फुटबॉल मैदान में आयोजित एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान श्री योगी उपस्थित जनसमुदाय से कोरबा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रही तेजतर्रार भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे।
भाजपा के स्टार प्रचारक और फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ अपने राष्ट्रवादी उद्बोधन के लिए देश में शुरू से ही ख़ासे चर्चित रहे हैं। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी की जीत के मामले में भी उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा रहा है। मज़े की बात तो यह है कि विरोधी दल के समर्थक भी तर्क से परिपूर्ण उनका ओजस्वी भाषण सुनने के लिए आवश्यक रूप से पहुंच जाते हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में जिन-जिन पार्टी प्रत्याशियों के लिए उन्होंने चुनाव प्रचार किया, वे सभी विजयश्री हासिल कर विधानसभा पहुंच गए हैं। वैसे भी, होने वाले चुनाव के मद्देनजर किसी भी चुनावी सभा, रैली में एक वक्ता के रूप में सर्वाधिक डिमांड अगर किसी व्यक्ति को लेकर है तो योगी आदित्यनाथ का नाम शीर्षस्थ स्थान पर शुमार होता है। लोगों का मानना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की सभा का अर्थ ही जीत के लिए ‘योगी की गारंटी है’।
इधर, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद कोरबा संसदीय क्षेत्र में प्रदेश भाजपा के स्टार प्रचारकों के आने का क्रम लगातार जारी है। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को अंबिकापुर में आयोजित आमसभा के पहले पार्टी के स्टार प्रचारक एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अप्रैल को रायपुर, राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
प्रशासन ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर संपूर्ण क्षेत्र में पुलिसिया व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक-चौबंद की जा रही हैं। सभा स्थल पर भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। फायर ब्रांड योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के बड़ी संख्या में आने की संभावना है।

Latest News

बालको ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ किया एमओयू

बालकों नगर, (कोरबा)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने श्री अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के साथ समझौता (एमओयू) किया है।...

More Articles Like This